बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में बीआरपी एवं सीआरपी की बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा मूलभूत अधिकार है. सभी को शिक्षा मिलना आवश्यक है. इसलिए विद्यालय सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए. शिक्षक प्रत्येक दिन स्कूल अवश्य पहुंचें एवं समय पर विद्यालय खोलें व बंद करें. बच्चों को प्रेरित कर स्कूल लाने का कार्य भी करें. कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए. शिक्षक को बच्चों को शिक्षा देने का दायित्व मिला है. इसे अच्छी तरह से निभायें. विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन बच्चों को दें. प्रत्येक दिन 10:00 बजे एमडीएम का एसएमएस अवश्य भेजें. बच्चों को सरकार के नियमानुसार सभी तरह की सुविधा दें. किताब, पोशाक एवं जूता बच्चों को समय पर मिल जानी चाहिए. उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय का जांच सही तरीके से करें, जो शिक्षक विद्यालय सुचारू रूप से चलाने में सहयोग नहीं करते हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीआरपी राजेश कुमार, उज्जवल मिश्रा, मनोज कुमार, लतीफ अंसारी, शमीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है