बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा भोराय और डकैता पंचायत भवनों में पेंशनधारियों का सत्यापन युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. डकैता पंचायत के मुखिया मेरी मुर्मू ने बताया कि डकैता पंचायत में कुल 266 पेंशनधारी हैं, जिनमें से 105 का सत्यापन पूरा हो चुका है. वहीं, बड़ा भोराय पंचायत के मुखिया मरांगमय टुडू ने बताया कि यहां कुल 56 पेंशनधारियों में से 18 का सत्यापन हो चुका है. सत्यापन कार्य जेएसएलपीएस संस्था द्वारा किया जा रहा है. बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन के तहत लाभ पाने वाले सभी लाभुकों के लिए यह आवश्यक है कि वे संबंधित पंचायत भवन पहुंच कर अपना पेंशन सत्यापन करायें. बीडीओ ने चेतावनी दिया है कि जो पेंशनधारी सत्यापन नहीं कराएंगे, उन्हें पेंशन के लाभ से वंचित होना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

