पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने रविवार को बिरनिया पंचायत के महड़ा मुस्लिम टोला और अमवार पंचायत के संथाली मिर्धा टोला में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. दोनों सड़कों का निर्माण कुल 60 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यह विकास कार्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में तेज रफ्तार से विकास कार्य जारी हैं और वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं. विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों से अपील किया कि वे सड़क निर्माण कार्य की निगरानी में सक्रिय भूमिका निभायें और यह सुनिश्चित करें कि कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो. उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही विकास कार्यों में पारदर्शिता और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सकता है. ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

