रामनवमी महोत्सव समिति की बैठक महागामा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी. इस दौरान बैठक में रामनवमी महोत्सव समिति के संस्थापक सदस्य, कार्यकारिणी एवं पूर्व के कमेटी सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित थे. बैठक में श्री रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनीश केसरी और उपाध्यक्ष मणि कुमार, सचिव संजीव झा, सह सचिव अशोक सम्राट, कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, कार्यक्रम पालक राजेंद्र यादव को चुना गया. इसके अलावा संरक्षक राजेश उपाध्याय और सह संरक्षक सतीश झा को मनोनीत किया गया. बैठक में बताया गया कि श्री रामनवमी महोत्सव समिति के कमेटी सदस्यों का चयन चुनाव करके एवं संरक्षक, सह संरक्षक का चुनाव तीन वर्षों में किया जाएगा. कमेटी सदस्यों का चयन चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से संस्थापक सदस्य शुभेंदु शेखर, हिमांशु शेखर, रितिक कुमार, सुधांशु शेखर, ऋषभ राज, रमेंद्र भारती, प्रेम कुमार के नेतृत्व में किया गया. बैठक में कृष्ण मुरारी चौबे, मुन्ना झा, राजेंद्र यादव, सुमित मंडल, रोशन शुक्ला, करण राय, शिवकुमार दास, अजय साह, पिंटू साह, अजित कुमार, रूपेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

