महागामा नगर पंचायत के बसुवा चौक स्थित बस स्टैंड में बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रतिदिन सैकड़ों यात्री यहां से रांची, भागलपुर, दुमका, साहिबगंज, गोड्डा, बोकारो, जमशेदपुर, पीरपैंती सहित कई अन्य स्थानों के लिए यात्रा करते हैं, लेकिन बावजूद इसके बस स्टैंड की स्थिति बदहाल बनी हुई है. यात्रियों के लिए न तो पेयजल की समुचित व्यवस्था है और न ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है, जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बस स्टैंड परिसर में लगा जलमीनार पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ा है. इसके चलते स्थानीय लोगों और रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों को पेयजल की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. लोग बूंद-बूंद पानी के लिए इधर-उधर भटकने को विवश हैं. हैरानी की बात यह है कि इस वर्ष नगर पंचायत द्वारा छह लाख तीन हजार रुपये में बस स्टैंड की नीलामी कर छोटी-बड़ी वाहनों से शुल्क वसूल किया जाता है, लेकिन यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साफ-सफाई की स्थिति भी चिंताजनक है. बस स्टैंड परिसर में गंदगी और कचरे का अंबार लगा रहता है, जिससे बदबू फैलती है और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है, क्योंकि पानी जमा होने से कचरा सड़ने लगता है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है. महिला यात्रियों के लिए स्थिति और अधिक दयनीय है. बस स्टैंड से कुछ दूरी पर नगर पंचायत की ओर से एक शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन वह अक्सर बंद रहता है. ताला लगे रहने के कारण महिलाएं मजबूरी में खुले में या असुरक्षित स्थानों की ओर जाने को विवश हो जाती हैं, जो सुरक्षा और सम्मान दोनों के दृष्टिकोण से गंभीर समस्या है. यात्रियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड से राजस्व तो नियमित रूप से वसूला जाता है, लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी उपलब्ध नहीं है. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत प्रशासक से शीघ्र व्यवस्था सुधारने की मांग की है. यात्रियों का कहना है कि पेयजल, शौचालय और सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं तत्काल बहाल की जायें, ताकि उन्हें सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में यात्रा करने की सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

