10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में पहली बार आयोजित हुई जिलास्तरीय योग चैंपियनशिप

इंडोर स्टेडियम में प्रतिभागियों ने दिखाया योग कौशल

गोड्डा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से महिला कॉलेज स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप का आयोजन सोमवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन गोड्डा विधायक सह श्रम मंत्री के प्रतिनिधि रजनीश भारती और जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में रजनीश भारती ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है, इसे नयी पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. जिला सचिव प्रदीप कुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के माध्यम से राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप (28-31 अगस्त) के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया है. इसके बाद प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर गोड्डा का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में छह आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बालक वर्ग में उच्च विद्यालय जमीनी पहाड़पुर के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में भी इसी विद्यालय की छात्राओं ने दूसरा स्थान हासिल किया. केंद्रीय विद्यालय, गोड्डा की बालिका टीम तीसरे स्थान पर रही. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष बुलबुल कुमारी, उपाध्यक्ष राजीव भगत, नीरज सिंह, ऋषिकेश सिंह, अनुपम सिंह, अजय राय और जिला कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार सिंह, अनुपम मिश्रा, नीलम कुमारी, ममता कुमारी, प्रियंका कुमारी, डिंपल कुमारी, पूजा सिंह, सुषमा वर्मा, किरण कुमारी झा, राजन कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel