बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में समर कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सत्य रंजन भगत ने बताया कि कुपोषित बच्चों का इलाज संभव है और इसके लिए अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार एवं आवश्यक दवा का सेवन कराना चाहिए. सत्य रंजन भगत ने पोषण सखी को निर्देश दिये कि वे अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों का वजन और ऊंचाई मापें तथा कुपोषित बच्चों की पहचान करें. कुपोषित बच्चों का इलाज गांव में ही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संबंधित नर्स बच्चों की देखभाल करेंगी और पोषाहार पैकेट के साथ 9 प्रकार की दवाइयां प्रदान की जाएंगी. प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि बच्चों का घर पर ही 13 दिन के अंतराल में नर्स द्वारा चेकअप करना आवश्यक है तथा वजन और ऊंचाई का रिकॉर्ड बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को समुचित और निशुल्क उपचार दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह तत्पर है. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पोषण सखी को बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य पर निगरानी रखने में सक्षम बनाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

