गोड्डा जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर प्रशासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है. जिले के उपायुक्त के निर्देश पर सोमवार की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में डंप किए गए बालू को जब्त किया. इस कार्रवाई में एसडीओ वैजनाथ उरांव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रीतेश जायसवाल, बीडीओ दयानंद जायसवाल, पथरगामा सीओ कोकिला और डीपीआरओ सहित कई अधिकारी शामिल रहे. इस छापेमारी के दौरान प्रशासन ने करीब 200 ट्रैक्टर बालू की खेप बरामद की, जिसकी बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी जा रही है. प्रशासन ने मौके पर ही पथरगामा थाना प्रभारी को जब्त बालू पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह बालू किसके द्वारा डंप किया गया था और यह किसकी जमीन पर था. खबर लिखे जाने तक इस मामले में पथरगामा थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
जिले में बालू के अवैध खनन का चल रहा संगठित खेल
गोड्डा जिले के पथरगामा क्षेत्र में सनातन और बिसाहा घाट से हर दिन सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू उठाकर बेचा जाता है. पर, सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी तादाद में बालू डंपिंग की सूचना किसी आला अधिकारी को दिये जाने पर ही कार्रवाई की जाती है. सोमवार की रात भी डीसी के निर्देश पर सनातन बालू घाट पर छापेमारी की गयी, जबकि यहां संगठित गिरोह सक्रिय है, जो सुबह से रात तक अवैध खनन में लगा रहता है. राजनीतिक और पुलिसिया संरक्षण के कारण इनकी हिम्मत लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई ने इन पर फिलहाल लगाम लगा दी है. पथरगामा क्षेत्र का चुनाकोठी और सनातन घाट ऐसे स्थान हैं जहां अवैध खनन और परिवहन का धंधा कुछ दिनों के लिए रुकता जरूर है, लेकिन फिर तेजी से शुरू हो जाता है.बसंतराय के सनौर घाट पर भी हुई थी कार्रवाई
हाल ही में बसंतराय के सनौर बालू घाट पर भी प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. वहां भी 200 से अधिक ट्रैक्टर बालू जब्त किया गया था. यह धंधा लंबे समय से बेधड़क चल रहा था, लेकिन जिला नजारत उपसमाहर्ता के हस्तक्षेप के बाद इसे बंद कराया गया. बसंतराय और पथरगामा प्रशासन की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई थी, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि इस मामले में फिलहाल प्राथमिकी को लेकर थाना में किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे का कार्य किया जाएगा.मनोहर कुमार, थाना प्रभारी, पथरगामाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

