11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अबुआ आवास योजना के लाभुकों को समारोहपूर्वक गृह प्रवेश

झारखंड स्थापना दिवस पर ग्रामीणों को मिला अपने घर का तोहफा

झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम के तहत गोड्डा सदर प्रखंड के घाट पहाड़पुर, गोरसंडा और अन्य पंचायतों में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को बीडीओ दयानंद जायसवाल के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख, मुखिया, उप मुखिया, बीपीएम, जेएसएलपीएस सहित अन्य अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. बीडीओ ने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है और आने वाले दिनों में और लाभुकों को भी गृह प्रवेश कराया जाएगा.

पोड़ैयाहाट : 750 लाभुकों को बीडीओ ने कराया गृह प्रवेश

झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास और जनमन आवास योजना के लाभुकों ने अपने घरों का निर्माण पूर्ण किया. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने लगभग 750 लाभुकों का समारोहपूर्वक गृह प्रवेश कराया. प्रत्येक पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सबके लिए आवास संकल्प सभा का आयोजन भी किया गया.

बसखोरिया में ग्रामीण स्तर पर संकल्प सभा और गृह प्रवेश

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर बसंतराय प्रखंड के बाघाकोल पंचायत अंतर्गत बसखोरिया गांव में अबुआ आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश और ग्राम स्तरीय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. लाभुक उर्मिला देवी के नवनिर्मित घर का गृह प्रवेश प्रखंड प्रमुख अंजर अहमद ने फीता काटकर किया. प्रमुख ने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के पक्के घर के सपने को साकार कर रही है और उनके जीवन स्तर में सुधार ला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel