सीडीपीओ कार्यालय सभागार में पोषण सखी की बैठक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर टिनम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में समुदाय आधारित कार्यक्रम से संबंधित समर एप के माध्यम से अति गंभीर कुपोषित बच्चों का रजिस्ट्रेशन एवं फॉलो करने का तकनीकी सहयोग प्रदान करने के बारे में बताया गया. कोऑर्डिनेटर ने बताया कि कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में छूटे हुए जीरो से 5 वर्ष के सभी बच्चों को गुणवत्ता पूर्वक वृद्धि निगरानी करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एएनएम द्वारा जांच करवा कर समुदाय आधारित समर कार्यक्रम में जल्द से जल्द उपचार सुनिश्चित करने की जानकारी दिया गया. बैठक के दौरान पोषण सखियों को अतिकुपोषित बच्चों को नजदीकी अस्पताल में लाकर एमटीएस वार्ड में भर्ती कराने के बारे में बताया गया, ताकि बच्चों का उपचार समय पर हो सके. बैठक के दौरान कार्यक्रम का आयोजन कर डाटा एंट्री करने तथा सामुदायिक बैठक कर कमजोर बच्चों को उपचार हेतु मां को जागरूक करने, बच्चों को नियमित दवा के साथ साथ घर में बना पोष्टिक आहार बच्चों को देने को लेकर अभिभावक को जागरूक करने तथा बाजार से खरीदकर कोई भी आहार बच्चों को नहीं देने, पोषण सखियों को नियमित रूप से गृह भ्रमण करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

