गोड्डा नगर परिषद ने प्राइवेट बस स्टैंड में स्थित 23 दुकानों को बकाया किराया न देने पर सील कर दिया. इन दुकानों का आवंटन एकरारनामा के तहत किया गया था, लेकिन दुकान का भाड़ा पिछले दो वर्षों से बकाया था. नगर परिषद के प्रशासक अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बकाया राशि के भुगतान के लिए दुकानदारों को तीन बार नोटिस दिया गया और समाचार पत्रों में भी नोटिस प्रकाशित किया गया. इसके बावजूद दुकानदारों ने भुगतान नहीं किया. प्रशासक ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई एकरारनामा की शर्तों के तहत की गयी है. यदि दुकानदार एक सप्ताह के भीतर बकाया का भुगतान कर देंगे, तो उनकी दुकान का सील खोला जाएगा, अन्यथा, आवंटन रद्द कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. दुकानों को सील करने के दौरान नगर प्रशासक की उपस्थिति में नगर प्रबंधक रोहित कुमार, टैक्स कलेक्टर, विधि सहायक, राजस्व निरीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

