27.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोकड़ बही को रखें अद्यतन, योजनाओं में न हो गड़बड़ी : अपर समाहर्ता

अपर समाहर्ता ने पंचायत सचिवालय में सभी आवश्यक व्यवस्था, साफ सफाई, कर्मियों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली. उपस्थित आम ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन के लिए कर्मियों को निर्देश दिया.

प्रखंड के कई पंचायतों में पहुंच कर योजना स्थल का लिया जाजया, आवास योजना लाभुकों को भी दी हिदायत प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट गोड्डा एसी प्रेमलता मुर्मू ने पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अपर समाहर्ता ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड में संधारित विभिन्न रोकड़ बही तथा दस्तावेज की जांच की. इस दौरान अपर समाहर्ता ने विभिन्न योजनाओं एवं मदों से संबंधित रोकड़ बही को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. इसके बाद अपर समाहर्ता पोड़ैयाहाट की बरगच्छा हरियारी गांव भी पहुंची. वहां उन्होंने पंचायत सचिवालय में विभिन्न विकास योजनाओं के योजना अभिलेख का निरीक्षण किया. मनरेगा के तहत 07 रजिस्टर के संधारण की जानकारी ली गयी. एसी ने मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक को सभी योजना अभिलेख, पंजी, इत्यादि को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. अपर समाहर्ता ने पंचायत सचिवालय में सभी आवश्यक व्यवस्था, साफ सफाई, कर्मियों की उपस्थिति के संबंध में भी जानकारी ली. उपस्थित आम ग्रामीणों के समस्याओं को सुनकर त्वरित निष्पादन के लिए कर्मियों को निर्देश दिया. साथ ही अपर समाहर्ता ने अबुआ आवास योजना के लाभुक पकलू हांसदा, मरांगमय हांसदा, पार्वती देवी के आवास की जांच की. लाभुकों को बताया गया की यदि उनके द्वारा समय पर आवास निर्माण नहीं कराया जाता है, तो राशि वसूली के साथ साथ नीलाम-पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई कर दी जायेगी. भ्रमण के दौरान मनरेगा के तहत सिचाई कूप एवं आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, राजीव कुमार चौधरी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, संजीव कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, श गौतम कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मुखिया मुन्नी हांसदा, सहायक अभियंता मो इरफान अंसारी, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार सिंह, पंचायत सचिव सुधा कुमारी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, प्रज्ञा केंद्र संचालक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel