मेहरमा. मेहरमा में नवंबर से पेयजल की समस्या इस कदर गहरा गयी कि ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. मुख्य सडक पर उतरकर अपने गुस्से का इजहार करते हुए करीब एनएच 133 को एक घंटे तक जाम किया. हालांकि सड़क जाम से मुख्य मार्ग पर अफरातफरी मच जाने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन देकर बीडीओ ने जाम हटवाया. प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र की ढोढ़ा पंचायत के शहरपुरा गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने अपना आपा खोकर महागामा-मेहरमा एनएच 133 को जाम कर दिया. गांव के बगल से ही मुख्य मार्ग गुजरती है. गांव पहाड़ के पास होने के कारण हर वर्ष पेयजल की संकट उत्पन्न हो जाता है. ग्रामीण सड़क जाम कर अपनी बातें को रख रहे थे. गांव के सभी चापानल नवंबर माह में ही सूख गये हैं. इस वजह से गांव में पेयजल संकट गहरा गया है. सड़क जाम की सूचना बीडीओ अभिनव कुमार व बलबड्डा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह को मिलने पर जाम स्थल पहुंचे. बीडीओ ने ग्रामीणों से वार्ता की. इस क्रम में चापानल ठीक करने का निर्देश पीएचडी विभाग को देने के बाद सडक जाम हटा लिया गया. जाम के दौरान सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी थी. इधर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने बताया कि पेयजल की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भी गंभीर हैं. जहां-जहां भी चापानल सूखने की परेशानी है. वहां की समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

