15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा में थानेदारों का तबादला, छह थानों में नये प्रभारियों ने संभाला कार्यभार

अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और जनसंपर्क को लेकर नई प्राथमिकताएं तय

गोड्डा एसपी के निर्देश पर जिले के सात थानों में थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है. इस क्रम में बसंतराय, बोआरीजोर, बलबड्डा, हनवारा, ठाकुरगंगटी सहित अन्य थाना क्षेत्रों में नये थाना प्रभारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. सभी ने क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाये रखने और पुलिस-पब्लिक समन्वय को प्राथमिकता देने की बात कही है.

बसंतराय में रामदेव वर्मा को मिली कमान

नवपदस्थापित थाना प्रभारी रामदेव कुमार वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता होगी. अवैध खनन, तस्करी और साइबर क्राइम पर सख्ती बरती जाएगी.

बोआरीजोर में आशीष यादव ने संभाला मोर्चा

आशीष कुमार यादव ने बोआरीजोर थाना का पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था कायम रखी जाएगी. अफवाहों से बचने और समय पर सूचना देने की अपील की.

बलबड्डा में पंकज सिंह की सख्त चेतावनी

पंकज कुमार सिंह ने बलबड्डा थाना की कमान संभालते ही स्पष्ट कर दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी. थाने में दलाली या बिचौलियों की कोई जगह नहीं होगी.

हनवारा में ध्रुव कुमार की सख्त निगरानी का ऐलान

नए थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अपराध, अवैध खनन व शराब कारोबार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिहार सीमा से लगते इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी.

ठाकुरगंगटी में राजन राम ने दी चेतावनी

राजन कुमार राम ने ठाकुरगंगटी थाना में कार्यभार संभालते हुए कहा कि अपराधियों व उचक्कों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. जनता के सहयोग से क्षेत्र को भयमुक्त बनाएंगे. थाना प्रभारियों के बदलाव के बाद स्थानीय लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं. पुलिस-पब्लिक समन्वय को सशक्त करने की दिशा में यह एक अहम कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel