गोड्डा जिला मुख्यालय सहित सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में सोमवार को ईद की चहल पहल रही. शहर में फसिया डेंगाल स्थित ईदगाह में सुबह 8.30 बजे ईद की नमाज अता की गयी, जहां भारी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी. वहीं आधे घंटे के बाद शहर के न्यू मार्केट स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गयी. मस्जिद के इमाम द्वारा ईद की नमाज अता करायी गयी. इस दौरान अमन-चैन की दुआ अल्लाह से मांगी गयी. यहां भी भारी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. ईद को लेकर सुबह से उत्साह का माहौल रहा. असनबनी चौक पर ईद की खुशियां बच्चों के बीच देखी गयी. ईद की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी.
गश्त करते रहे एसडीओ व पुलिस पदाधिकारी
वहीं ईद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती देखी गयी. दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे. एसडीओ बैजनाथ उरांव सहित एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, थानेदार दिनेश महली, इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते दिखे. वहीं कई स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.अमन, शांति व खुशहाली के लिए मांगी दुआ
ईद -उल- फितर के मौके पर महागामा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. इस दौरान सुबह में मुस्लिम धर्मावलंबी नये-नये कपड़े पहनकर ईदगाह और मस्जिद पहुंचे और नमाज अदा की. ईद के मौके पर देश में अमन, शांति व खुशहाली के लिए दुआ मांगी गयी. मौके पर एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी और सेवई का आनंद लिया. ईद को लेकर विशेष कर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महागामा के ईदगाह पहुंचकर लोगों को ईद उल फितर की मुबारकबाद दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है