9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकाली गयी भव्य निशान यात्रा

हाथी-घोड़े व झांकियों से सजी यात्रा में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया भाग

खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर माल मंडरो स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े और भव्य गाजे-बाजे के साथ भव्य निशान यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में पांच हजार से अधिक पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए बिहार के कहलगांव से विशेष रूप से रथ भी मनवाया गया, जो उपस्थित लोगों के आकर्षण का केंद्र बना. यात्रा का शुभारंभ बिहार के पूर्णिया से पधारे पंडित तिवारी बाबा के मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के बाद संकलित झंडों का वितरण कर किया गया. यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर की परिक्रमा करते हुए माल मंडरो बाजार का भ्रमण किया और साहिबगंज जिले स्थित महादेव मंदिर परिसर पहुंचे. इसके बाद भेला टीकर गांव का भ्रमण कर यात्रा पुनः दुर्गा मंदिर परिसर लाकर समाप्त हुई. इस दौरान सभी श्रद्धालु जय श्री श्याम और जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे. महिलाएं झांकियों के सामने उत्साहपूर्वक नृत्य करती रहीं. कार्यक्रम की पहली बार आयोजन होने के कारण ग्रामीण भी उत्साहित दिखाई दिये. यात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गयी. यात्रा के आयोजक ललन कुमार जायसवाल और उत्तम भगत ने बताया कि श्रद्धालुओं को जगह-जगह शर्बत और पानी उपलब्ध कराया गया. यात्रा के अंत में आयोजित भंडारे का भी लोगों ने आनंद लिया. संध्या में आरती पूजन के बाद भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में यजमान की भूमिका निकेश भगत, रणजीत भगत, कुंदन कुमार भगत, उत्तम मंडल और ललन जायसवाल ने निभायी. मौके पर विवेक वर्मा, लड्डू भगत, सुनील कुमार साह, कुंदन कुमार वर्मा, जलज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel