35.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धमसांय के शिवरात्रि मेले में निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित

शिविर में 172 से अधिक लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

धनेश्वरनाथ शिव मंदिर धमसांय परिसर में शिवरात्रि के अवसर पर निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी ने फीता काट कर किया. बताया गया कि अभियान निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड के निर्देशानुसार गैर संचारी रोग के तहत 20 फरवरी से 31 मार्च 2025 तक विशेष जांच अभियान चलाया जाना है. इसके तहत 30 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के लोगों का बीपी, शुगर जांच किया जाना है. वहीं पॉजिटिव पाये जाने वाले मरीजों का इलाज भी किया जाना है. साथ ही साथ जीवन शैली में बदलाव, खान-पान में विशेष ध्यान दिये जाने एवं योग व्यायाम किये जाने को लेकर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. स्वास्थ्य शिविर में 172 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी. इस दौरान चिकित्सकों ने मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. रोगियों को विभिन्न रोगों से बचने और रोकथाम के तरीके बताये. शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की हड्डी रोग, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट संबंधी विकार आदि की निशुल्क जांच की. इस मौके पर जिला लेखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, अनुराग भारती, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक जयशंकर समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें