प्रतिनिधि, महागामा. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में छात्र-छात्राओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर आधारित मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन किया. उप प्राचार्य हेना फक्र ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया अंतर्गत स्थानीय शासन का नेतृत्व एवं सम्पूर्ण ग्राम पंचायत की प्रक्रिया को सरलता से विकासोन्मुख बनाना और सभी समस्याओं का त्वरित हल निकालना था. नाटक के माध्यम से ग्राम पंचायत अंतर्गत शिक्षा, सफाई, महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, रोजगार, स्वास्थ्य एवं गुणात्मक भोजन के प्रति जागरुकता, पीएम आवास योजना, कृषि, बिजली सहित आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित बुनियादी सामग्री से पूर्ण गांव का जीवंत चित्रण किया गया. मुखिया की भूमिका में थे वर्ग एकादश का ताहा, सचिव अमन रविदास, आरव भगत कृषि सहायक, रोजगार सहायक प्रिंस कुमार, डाटा ऑपरेटर अनुप्रिया कुमारी, सहायक सचिव बसेड़ा कुदारी, साक्षी कुमारी ग्राम सभा सदस्य, साक्षी कुमारी डीडीडीएस प्रतिनिधि, भावना कुमारी हेड मास्टर, दिव्या रानी ग्राम सभा सदस्य, गुलअफशा परवीन ग्राम सभा सदस्य, जयश्री दास हासीए पर रहने वाले समूह के प्रतिनिधि, पल्लवी कुमारी आशा कार्यकर्ता, रश्मि किस्कू शिक्षा सहायक, स्मृति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिवम कुमार ग्रामीण, किशु राज, नमन, आर्यन, आदित्य नवदीप, ऋषु राज, सुदर्शन ने नाट्य रूपांतरण पेश किये. कार्यक्रम के आयोजन में मृत्युंजय कुमार झा , सानू पांडेय, डॉ बिपिन कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई. इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

