10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में गुणवत्ता और समय सीमा का पालन अनिवार्य : दीपिका पांडेय सिंह

हनवारा में सड़क निर्माण में अनियमितताओं पर मंत्री का सख्त रुख

झारखंड की कैबिनेट मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार से महागामा लौटते समय हनवारा पहुंची. हनवारा चौक पर मुख्य मार्ग स्थित चाय की दुकान पर उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से लंबी बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुई. अनौपचारिक बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में हो रही व्यापक अनियमितताओं की जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और कई स्थानों पर काम अधूरा छोड़ दिया गया है. मंत्री श्रीमती पांडेय सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण करा रहे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी सड़क निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार, गुणवत्ता पूर्ण और समयसीमा के भीतर पूरे किए जायें. मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीणों की सुविधाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और जहां भी कोई कमी पायी जाएगी, संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे, जिन्होंने मंत्री की त्वरित पहल और ग्रामीणों की समस्याओं पर उनके गंभीर रुख की सराहना की.

शहरी से ग्रामीण क्षेत्र तक बेहतर सड़क सुविधा सुनिश्चित करने का लक्ष्य

झारखंड की कैबिनेट मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य शहरों से लेकर गांवों तक बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि जनता को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो. मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि भविष्य में सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही पायी गयी, तो संबंधित विभाग के अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री के निर्देश के बाद तुरंत ही सड़क निर्माण कार्य में सुधार शुरू कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने मंत्री के कड़े रुख और सक्रिय पहल की सराहना की. इस मौके पर जिला अध्यक्ष यहया सिद्दीकी, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा, साइन आलम, मंजूर आलम सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.

बिहार में किया सघन प्रचार, जनता के रूझान से संतुष्ट

बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार रविवार की शाम को समाप्त हो गया. कांग्रेस की ओर से ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह को भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का बड़ा दायित्व सौंपी गयी थी. श्रीमती पांडेय पिछले बीस दिनों से सघन चुनाव प्रचार में सक्रिय रहीं. नामांकन से लेकर चुनाव के अंतिम दिन तक उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए निरंतर मेहनत की. प्रचार समाप्त होने के बाद महागामा लौटते समय श्रीमती पांडेय ने कहा कि जनता का रूझान सकारात्मक दिखाई दे रहा है और बिहार में बदलाव की बड़ी बयार बह रही है. उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस ने दो-तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को जनता के बीच रखकर उनके विचारों में बड़ा बदलाव लाने में सफलता हासिल की है. श्रीमती पांडेय ने जनता की प्रतिक्रिया से संतुष्टि व्यक्त की और कहा कि जनता के विश्वास ने उन्हें और पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel