आइआरसीटीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. नगर थाना पुलिस ने गोड्डा के गोढी मुहल्ले के समीप से ठगी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार, गोड्डा के सत्यनगर मुहल्ले में स्थित फर्जी कंपनी हेल्थ मार्ट ने 300 से अधिक बेरोजगार युवाओं से आइआरसीटीसी में खाना परोसने की नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये ठगे थे. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की.
मुख्य आरोपी फरार, सहयोगी भी गायब
कंपनी संचालक रोशन कुमार झा, जो गोड्डा के महेशपुर गांव का निवासी है, घटना उजागर होने के तुरंत बाद फरार हो गया. बताया गया है कि उसके कई सहयोगी भी पुलिस की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही इलाके से गायब हो चुके हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहन जांच कर रही है और फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

