बोआरीजोर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में स्वास्थ्य सहियाओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार किस्कू ने की. उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का इलाज संभव है और नियमित दवा सेवन से रोग से निजात पाई जा सकती है. इस रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है. उन्होंने निर्देश दिया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक प्रखंड के हर गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा और कुष्ठ रोगी की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा, ताकि रोगियों को समुचित इलाज दिया जा सके. बैठक में मलेरिया बीमारी से संबंधित जानकारी भी साझा की गयी और सहियाओं को स्लाइड कलेक्शन के तरीकों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया गया. मौके पर अरशद मदनी, शाहिद जफर, मुकेश साह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

