10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहियाओं को मलेरिया रोकथाम व बचाव के उपायों की दी जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मलेरिया जागरूकता प्रशिक्षण शिविर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल महागामा में मलेरिया जागरूकता को लेकर एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने किया. शिविर में जमायडीह और परसा क्लस्टर की सभी सहियाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण के दौरान डॉ. अंजुम ने मलेरिया की पहचान, रोकथाम और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है. इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, कंपकंपी, अत्यधिक पसीना, उल्टी और सिर दर्द शामिल हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत अपने क्षेत्र की सहिया से संपर्क कर रक्त जांच करवानी चाहिए. मुफ्त उपचार और सुरक्षा निर्देश डॉ. अंजुम ने बताया कि मलेरिया की पहचान होने पर मरीज को मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें और घर या आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि वहीं मच्छरों के लार्वा पनपते हैं. यदि कहीं पानी जमा हो जाये तो उसमें मिट्टी का तेल डालने से लार्वा नष्ट हो जाते हैं. प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया उन्मूलन के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया. प्रशिक्षण में एमटीएस शाहीन परवेज, लैब टेक्नीशियन मो. अब्दुल मन्नान, बीटीटी विनय कुमार, सहिया साथी सरस्वती देवी, सहिया रेखा देवी, फूलन देवी, सजमुन खातून सहित अन्य सहियाएं उपस्थित रहीं. इस प्रशिक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों को मलेरिया नियंत्रण और बचाव में और दक्षता हासिल हुई, जिससे स्थानीय समुदाय में मलेरिया से सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel