राजमहल कोल परियोजना अंतर्गत हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र के कद्दू टोल व बलिया गांव के समीप से अवैध रूप से संग्रहित सात टन कोयला और एक जुगाड़ गाड़ी को ललमटिया पुलिस ने ईसीएल सुरक्षा कर्मियों व सीआईएसएफ के सहयोग से संयुक्त छापेमारी में जब्त किया. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में जुगाड़ गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है, जबकि जब्त कोयले को ईसीएल प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबार किसी भी सूरत में नहीं चलने दिया जाएगा. इस तरह के कार्य में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान में सिक्योरिटी ऑफिसर इंद्रदेव टुडू सहित पुलिस बल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. स्थानीय प्रशासन द्वारा इस तरह की लगातार कार्रवाई से अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में उम्मीदें बढ़ी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

