गोड्डा जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां के खिलाड़ी निरंतर मेहनत और लगन से जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम इन दिनों सुर्खियों में है महागामा अनुमंडल अंतर्गत कुशमारा गांव के आदित्य कुमार, जिन्होंने हाल ही में प्रथम बिहार कप यूथ चैंपियनशिप 2025 में रजत पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है. प्रतियोगिता का आयोजन 1 से 4 अगस्त तक टीएनबीयू इंडोर स्टेडियम, भागलपुर में किया गया था. आदित्य कुमार, कुशमारा निवासी चंद्रशेखर कुमार के पुत्र हैं. प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के अभय को हराया. इसके बाद दूसरे राउंड में आंध्र प्रदेश के मिरुगा वेंकटेश को पराजित कर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में आदित्य का मुकाबला तेलंगाना के ए. साई भार्गव रेड्डी से हुआ. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, लेकिन कड़ी टक्कर के बावजूद आदित्य को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उन्हें पदक के साथ-साथ प्रमाण पत्र एवं 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया. आदित्य की इस सफलता में उनके कोच साजन कुमार और प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा. साथ ही परिवार, भाई और मित्रों ने भी उन्हें हर कदम पर भावनात्मक समर्थन और उत्साह प्रदान किया. यह उपलब्धि न केवल गोड्डा जिला, बल्कि संताल परगना, बिहार राज्य और झारखंड के लिए भी गर्व का विषय है. आदित्य कुमार की मेहनत, समर्पण और अनुशासन भावी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

