कोर्ट प्रतिनिधि ,गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सिविल कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्षकारों की आपसी सहमति से 18 मामलों का निबटारा किया गया. अस्थायी तौर पर बनाये गये छह बेंच पर सभी मामले निष्पादित हुए. सुलह योग्य आपराधिक मामलों के नौ मुकदमे व बिजली विभाग के द्वारा भी नौ मुकदमे में सुलह हुआ. बिजली विभाग ने 42000 रुपये जुर्माना वसूल किया. वहीं एनआइ एक्ट एवं मेट्रीमोनियल मुकदमे में सुलह के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इसके 10 मामलों का निबटारा किया किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है