9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा में नाले जाम से सड़क पर गंदा पानी जमा, ग्रामीण परेशान

संबंधित विभाग से तत्काल सफाई की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग

महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हनवारा चखमजा मार्ग में नाला जाम हो जाने की वजह से सड़क पर गंदा पानी जमा हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक यह नाला काफी दिनों से बिना साफ-सफाई के पड़ा हुआ है, जिसके कारण वहां नाले का गंदा पानी जगह-जगह सड़क पर निकल रहा है. इसके कारण आवागमन करने में राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़कें भी खराब हो रही हैं. ग्रामीण मोहिद, गुलफरान, इसराइल, दिलीप, शाकिर, जमशेद आदि ने बताया कि इस गंदे पानी के सड़क पर फैलने से न केवल पैदल यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि स्कूली बच्चों, जो रोजाना इस मार्ग से स्कूल जाते-आते हैं, उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बाइक सवार और वाहन चालक भी फिसलन और गंदगी की वजह से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. साथ ही सड़क पर जमे गंदे, बदबूदार पानी से इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसके अलावा आसपास के मकानों और दुकानदारों की दुकानदारी पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने संबंधित विभागों से इस नाले की साफ-सफाई तत्काल करने की मांग की है. वे कहते हैं कि यदि समय रहते इस नाले को साफ न किया गया और समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाला गया, तो इस क्षेत्र में स्थिति और गंभीर हो सकती है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि प्रशासन को नियमित रूप से नालों की सफाई व उनकी देखरेख करनी चाहिए, ताकि आवागमन में हो रही परेशानियों से बचा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel