18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ पूजा को लेकर तालाब की सफाई युद्ध स्तर पर जारी

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम

छठ पूजा को लेकर लौहंडिया बाजार गांव स्थित शिव मंदिर तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए तालाब के चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही, गहरे पानी में श्रद्धालु प्रवेश न करें इसके लिए पानी में बैरिकेडिंग भी की जा रही है. पूजा समिति के सदस्य सुजीत कुमार साह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर तालाब को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से पंडाल भी बनाया जा रहा है. पूजा समिति के अनुसार, छठ पूजा की पूर्व संध्या पर भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा. छठ के दिन सैकड़ों श्रद्धालु घाट पर पूजा-अर्चना के लिए उपस्थित होंगे और भगवान सूर्य को प्रातः एवं संध्या अर्घ्य अर्पित करेंगे. विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. घाट पर समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पूरे गांव में भी लाइटिंग की गयी है, जिससे छठ व्रतियों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel