डीसी ने केंद्रीय पुस्तकालय का किया औचक निरीक्षण प्रतिनिधि, गोड्डा. डीसी अंजली यादव ने शनिवार को हटिया चौक के समीप केंद्रीय पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं के लिए ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, बैठने की व्यवस्था, अध्ययन के लिए आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता, पठन-पाठन के अनुकूल वातावरण व परिसर में स्वच्छता की विस्तार से समीक्षा की. डीसी ने पुस्तकालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं की जानकारी ली. छात्रों से पुस्तकालय की व्यवस्था संबंधी सुझाव भी प्राप्त किए. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही लाइब्रेरी में कंप्यूटर सेट लगाने के निर्देश दिये, ताकि अध्ययनरत विद्यार्थियों को ई बुक, ई मैगेजिन, ई पेपर आदि की सुविधा मिल सके. मौके पर डीसी ने कहा कि केंद्रीय पुस्तकालय विद्यार्थियों और आम पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण अध्ययन केंद्र है, इसलिए इसकी नियमित साफ-सफाई, रखरखाव और कंप्यूटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद अग्रवाल, लाइब्रेरी इंचार्ज विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

