बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में झामुमो की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने की. बैठक में उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण एसआईआर के माध्यम से किया जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं से विशेष आग्रह किया गया कि वे इस प्रक्रिया में सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि किसी भी सही मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न हटे. उन्होंने कहा कि इस कार्य में सावधानीपूर्वक कार्य करना अत्यंत आवश्यक है. बैठक में यह भी बताया गया कि झारखंड सरकार द्वारा 18 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सभी पंचायत भवनों में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की तिथि पंचायत वार निर्धारित की जा चुकी है. प्रखंड अध्यक्ष ने इसे अति महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसके तहत सरकार ग्रामीणों के दरवाजे पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और योजना का लाभ दिलाने में सक्रिय भूमिका निभाना जरूरी है. बैठक में सुभान अंसारी, सहवान अंसारी, अकमल अंसारी, बिहारी किस्कू, सुबोध कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने एकजुट होकर ग्रामीणों तक योजनाओं के लाभ पहुंचाने और आगामी चुनावी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

