पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित दो परिजनों को सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल और युवा जिलाध्यक्ष राजेश हांसदा ने केवट टोला की नैना कुमारी एवं खोडीशिरीस गांव की मुन्नी बासकी को 40 हजार रुपये की राशि का चेक सौंपा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हमेशा जरूरतमंद और गरीब परिवारों के साथ खड़ी है. सरकार की ओर से लगातार गंभीर रूप से बीमार लोगों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो परिवार जनसेवा को प्राथमिकता देता है. चेक प्राप्त कर पीड़ित परिजन भावुक हो गये और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व झामुमो नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर सचिव शिवशंकर मंडल, केन्द्रीय समिति सदस्य पुष्पेन्द्र टुडू, राजेन्द्र दास, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, सचिव मुन्ना भगत, संयोजक रावल हेंब्रम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

