11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथ स्तर पर संगठन सशक्त बनाने पर हुई चर्चा

महागामा में झामुमो नगर कमेटी की बैठक आयोजित

झामुमो नगर कमेटी की बैठक नगर अध्यक्ष अब्दुल अहमद आजाद की अध्यक्षता में मोहनपुर में आयोजित की गयी. बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के 17 वार्डों में पार्टी संगठन का गठन करने तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी का बीएलए नियुक्त करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारी और रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान नगर अध्यक्ष अब्दुल अहमद आजाद ने कहा कि झामुमो का उद्देश्य आम जनता तक अपनी नीतियों और विचारधारा को पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि हर वार्ड और हर बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना पार्टी की प्राथमिकता है, ताकि आने वाले चुनाव में झामुमो बेहतर प्रदर्शन कर सके. बैठक के दौरान बताया गया कि 12 नवंबर को ऊर्जानगर विवाह भवन प्रांगण में झामुमो का बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के लिए बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में सभी वार्डों से कार्यकर्ता भाग लेंगे और उन्हें मतदान केंद्र स्तर पर पार्टी की जिम्मेदारियों एवं रणनीति से अवगत कराया जाएगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय प्रसाद सिंह, मोहम्मद अरगमान, देवीलाल सोरेन, झामुमो नगर सचिव लखीराम मरांडी, उपाध्यक्ष असलम अंसारी, रामजी मड़ैया, राकेश सोरेन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने एकजुट होकर आगामी नगर निकाय चुनाव में पार्टी को मजबूत करने और संगठन विस्तार में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel