झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, महागामा शाखा की ओर से लहठी पंचायत भवन में एक दिवसीय जन सुरक्षा योजना एवं साइबर फ्रॉड जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों को न केवल केंद्र सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी गयी, बल्कि उन्हें साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपायों से भी अवगत कराया गया. शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था. साथ ही, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत ग्रामीणों के नए बैंक खाते खोले गये और ई-केवाईसी प्रक्रिया भी पूरी की गयी. कार्यक्रम में उपस्थित एफएलसी प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को बताया गया कि वे किसी भी अनजान कॉल, लिंक या एसएमएस के माध्यम से प्राप्त अनुरोधों पर ओटीपी, पासवर्ड या बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा न करें. इसके अतिरिक्त, डिजिटल लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतने और किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत बैंक शाखा या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करने की सलाह दी गयी. शिविर में फील्ड ऑफिसर प्रियंका कुमारी, जिला सलाहकार विश्वजीत कुमार, बैंक कर्मी बंटी कुमार, सीएफएल प्रतिनिधि, बैंक सखी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

