9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घाटशिला उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत का मनाया जश्न

कारगिल चौक पर उमड़ा झारखंड मुक्ति मोर्चा का उत्साह

गोड्डा शहर के कारगिल चौक पर घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया गया. झामुमो के जिला अध्यक्ष प्रो. प्रेमनंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाया और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया. इस दौरान मिठाइयां वितरित कर जनता के बीच उत्साह का प्रदर्शन किया गया. प्रो. कुमार ने संबोधन में इस जीत को धनबल के खिलाफ जनबल की जीत बताया और कहा कि यह हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास की जीत है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में झामुमो व गठबंधन के बिना कोई भी पार्टी विजय प्राप्त नहीं कर सकती. कार्यक्रम में विजय महतो, सुमन कुमार, अजय देव, मिनहाज, संतलाल मरांडी सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

एनडीए कार्यकर्ताओं ने उड़ाये अबीर-गुलाल

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर पथरगामा में जदयू और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया. जदयू के जिला अध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू और भाजपा महामंत्री राजेश टेकरीवाल की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने पथरगामा मुख्य चौक पर अबीर गुलाल उड़ाया, मिठाई बांटी और पटाखे छोड़े. चंद्रधर सिंह ने कहा कि चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि बिहार की जनता जंगलराज की वापसी नहीं चाहती. राजेश टेकरीवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की उम्मीद जतायी. इस मौके पर भाजपा के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel