30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान व होली को लेकर विशेष सतर्कता बरतें थानेदार व इंस्पेक्टर : एसपी

मुख्यमंत्री की ओर से दिये गये निर्देश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश

पुलिस कप्तान अनिमेष नथानी द्वारा बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. अपराध समीक्षा बैठक में एसपी श्री नथानी ने जिले में बेहतर तरीके से पुलिसिंग करने का निर्देश दिया. होली व रमजान को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की. कहा कि दोनों पर्व को लेकर पुलिस विशेष तरीके से गश्ती करे और संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करे. मुख्यमंत्री की ओर से दिये गये निर्देश का अक्षरश: पालन करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी इंस्पेक्टर व थानेदार को दिया गया. साथ ही एसपी ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की. फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया. साथ ही होली को लेकर नियमित वाहन चेकिंग करने तथा अवैध शराब की भट्ठियों पर कार्रवाई करने को कहा गया.

सम्मानित किये गये बेहतर अनुसंधान व पुलिसिंग करने वाले पुलिस कर्मी

इस दौरान एसपी ने जिले के विभिन्न थानों के पुलिस कर्मी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिस पुलिसकर्मी द्वारा कांड के उद्भेदन में बेहतर तरीके से अनुसंधान किया गया और बेहतर पुलिसिंग की गयी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने तकनीकी शाखा में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया. उनके द्वारा कांडों के उद्भेदन में बेहतर सहयोग किया गया.

एएसआइ से एसआइ बने हेमंत भेंगरा, एसपी ने पहनाया बैच

वहीं कार्यक्रम के दौरान एसपी द्वारा एएसआइ से एसआइ बने हेमंत भेंगरा को सब इंस्पेक्टर का बैच पहनाकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने भी श्री भेंगरा को बैच पहनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें