जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटना व बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी द्वारा गोड्डा-पीरपैंती मुख्य सड़क के घोरीचक के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान मौजूद एएसआइ मुक्तेश्वर राम व पुलिस बल द्वारा आने-जाने वाले दर्जनों दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. जांच के दौरान तीन पहिया वाहन व चार पहिया वाहन के चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि क्षमता से अधिक व्यक्ति को गाड़ी पर नहीं बैठाना है. जब भी गाड़ी को चलायें सीट बेल्ट लगायें. साथ ही टेम्पू चालक व टोटो चालकों को तेज गति से गाड़ी नहीं चलाने के बारे में बताते हुए कहा कि अगर जिस दिन तेज गति से गाड़ी को चलाते पाये गये तो गाड़ी को जब्त किया जाएगा. वहीं मोटरसाइकिल चालक को बिना हेलमेट पहने गाड़ी नहीं चलाने व गाड़ी के कागजात को पूरी गाड़ी के साथ रखने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है