प्रतिनिधि, हनवारा. झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र हनवारा संनहोला मुख्य मार्ग हनवारा हटिया चौक के आगे मुख्य सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से लगातार हो रही परेशानी को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक महागामा दीपिका पांडेय सिंह संवेदनशील होकर अविलंब गड्ढे को भरने का आदेश दिया. गड्ढे को भरने का काम शनिवार को युद्ध स्तर पर किया गया. मुख्य रूप से बारिश के कारण बड़े-बड़े गड्ढे व कीचड़ हो जाने से ग्रामीण व राहगीर गंदे पानी पर चलने को मजबूर थे. राहगीर जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे थे. हर रोज जाम की स्थिति बन रही थी. हनवारा मुख्य सड़क की बदहाली और बीच सड़क पर गड्ढों में जमा गंदे नाले के पानी की समस्या को ग्रामीणों द्वारा मामला लाने पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की. मामला संज्ञान में आते ही झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने त्वरित कार्रवाई की. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने स्वयं संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. राहगीरों और वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

