गुड न्यूज. डीसी व एसपी ने किया निरीक्षण, बनेगा आकर्ष गेट व पार्किंग एरिया प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड के पर्यटन स्थल सुंदर डैम का निरीक्षण डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक दुबे एवं अन्य पदाधिकारी ने किया. डीसी ने कहा कि जिले का बेहतरीन पर्यटन स्थल के नाम से सुंदर डैम को जाना जाता है . इसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के द्वारा लगभग चार करोड़ की राशि से सुंदर डैम का सौंदर्य कारण होगा. डीसी ने बताया कि सुंदर डैम में प्रवेश के लिए आकर्षक गेट, पार्किंग एरिया, आईबी प्वाइंट का सौंदर्य करण , कैफेटेरिया गेस्ट हाउस, विजिटर शेड, वाटर स्पोर्ट लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुंदर डैम को आकर्षक बनाने की कोशिश सरकार के द्वारा किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित होकर सुंदर डैम के तरफ आये. उन्होंने भी बताया कि सुंदर डैम के विकास होने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. यह सुदूर क्षेत्र देश के पर्यटन स्थल में अपना नाम रोशन करेगा. उन्होंने संवेदक को गुणवत्ता को ध्यान में रखकर काम करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

