महगामा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नूनाजोर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, डेंगू और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के लक्षण और उनके बचाव के तरीकों के प्रति छात्रों और स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार ने छात्रों और शिक्षकों को साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता बरतने को लेकर जागरूक किया. छात्र-छात्राओं को बताया कि मच्छर जनित बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया से बचाव के लिए नियमित रूप से अपने आसपास पानी जमा न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें. घरों में कीटनाशक का छिड़काव करें. कालाजार और टीबी जैसी बीमारियों के लक्षणों को पहचानने और समय पर इलाज कराने की सलाह दी गयी. मुकेश कुमार ने कालाजार के साथ साथ टीबी के बचाव के लिए नियमित जांच और दवा का पूरा कोर्स करने की सलाह दी. इस अवसर पर छात्रों को प्रेरित किया गया कि वे इन जानकारियों को अपने परिवार और पड़ोसियों तक भी पहुंचायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

