ऊर्जानगर के राजेंद्र स्टेडियम में 9 जनवरी से आयोजित होने वाले नौ दिवसीय स्वदेशी मेले के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूजा अर्चना और मंत्रोच्चार के बीच मेला स्थल पर स्वदेशी जागरण मंच का झंडा भी फहराया गया. इस अवसर पर मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच गोड्डा, स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के तत्वावधान में यह मेला आयोजित करेगा. मेले का उद्देश्य वोकल फॉर लोकल और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि मेला समाज में तैयार स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का बड़ा मंच प्रदान करेगा, जिससे केंद्र सरकार के अभियान का प्रभावी प्रचार होगा. मेलें में विशेष रूप से स्थानीय कला, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर गर्व की भावना को बढ़ावा मिलेगा. मेला का मुख्य उद्देश्य जनता में स्वदेशी भावना जगाना और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है. मेला के दौरान प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जबकि दोपहर में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इन प्रतियोगिताओं के परिणाम मेला के अंतिम दिन घोषित किये जाएंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के हिमांशु शेखर, अजय कुमार चौबे, राजेश कुमार झा, मोनू दुबे, रौनक जयसवाल, अनिश केसरी, नीतीश कुमार जायसवाल, दुर्गा भगत, आरएसएस के शुभेन्दू शेखर, ऋतिक जयसवाल, नागेश्वर कुमार, मिलन कुमार, संस्कार भारती के हेमकांत पंडित, पतंजलि से निर्मल केसरी एवं सतीश कुमार झा, भाजपा से मुरारी चौबे, अशोक यादव, मुन्ना झा, सूरज कुमार सिंह, अमित कुमार साह, संजीव झा, रोहित कुमार दास, सन्नी कुमार, उषा जयसवाल, विमला देवी, अभाविप के सूरज कुमार पोद्दार एवं सुधांशु यादव, बीएमएस के कैलाश मिश्रा, अक्षय कुमार मिश्रा, ऋषिकेश पांडेय, विष्णु कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

