20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेहरमा प्रखंड में आवास योजना का लक्ष्य अधूरा

प्रधानमंत्री आवास व अबुआ आवास योजना में लक्ष्य से काफी कम पूर्ण आवास

मेहरमा प्रखंड में सरकार की आवास योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार बैठकें कर निर्देश देने के बावजूद लक्ष्य से काफी पीछे है. वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य 885 था, जिसमें 852 पूर्ण और 33 अपूर्ण रहे. वर्ष 2021-22 में 704 के लक्ष्य में 682 पूर्ण और 22 अपूर्ण आवास बने. वहीं 2024-25 में 686 के लक्ष्य में केवल 32 आवास पूर्ण हुए हैं, जबकि 654 अब भी अधूरे हैं. अबुआ आवास योजना में भी स्थिति चिंताजनक है. वर्ष 2023-24 में 1188 के लक्ष्य में 597 पूर्ण और 591 अपूर्ण आवास बने. 2024-25 में 2150 के लक्ष्य में केवल 149 आवास पूर्ण हुए हैं, जबकि 2001 अब तक अधूरे हैं. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन, प्रखंड प्रशासन को आवास पूर्ण कराने के लिए हर मंगलवार और शुक्रवार बैठक आयोजित कर आवास योजना को गति देने के लिए निर्देश देता रहा है, लेकिन इस पर अभी तक पर्याप्त पहल नहीं हो पायी है.

क्या कहते हैं बीडीओ

प्रधानमंत्री आवास हो या अबुआ आवास, सभी पंचायत कर्मियों को आवास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है. सभी आवास जल्द ही पूर्ण कर दिए जाएंगे.

-अभिनव कुमार, बीडीओ मेहरमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel