गोड्डा शहर के मिशन चौक पर जेवरात दुकान से ठगी की गयी है. दो ठगों ने पुलिस के वेश में आकर तकरीबन 1.50 लाख रुपये का चूना लगाया है. ठगी की वारदात गुरुवार की शाम हुई है. दुकानदार घनश्याम साह के अनुसार एक ठग पुलिस के वेश में आये थे. ठग द्वारा सोने व चांदी दोनों जेवरात को देखने को कहा गया. इस पर दुकानदार द्वारा दोनों जेवरात को बारी-बारी से दिखाया गया. पुलिस का वेश रहने के कारण दुकानदार घनश्याम साह को तनिक भी ठगी का डर नहीं रहा. जेवरात दिखाने के समय ठग द्वारा कुछ जेवरात को अपनी जेब में भी डाल लिया गया. साथ ही ठग ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी आकर जेवरात को देखकर फाइनल करेगी. जेवरात विक्रेता ठग की बात में आ गया और आसानी से 1.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की ठगी का शिकार हो गया. ठगी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, तब तक ठग सोने के जेवरात की ठगी कर फरार हो चुका था. दुकानदार ने बाहर निकलकर देखा, लेकिन कोई नहीं मिला. दुकानदार घनश्याम साह ने बताया कि उनके साथ और भी सोने के कीमती जेवरात की ठगी हो सकती थी, जो बाल-बाल बच गया.
पुलिस व ज्वेलरी दुकानदारों की बैठक के महज तीन दिनों बाद हुई ठगी
मालूम हो कि तीन दिनों पहले नगर थाना में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व नगर थानेदार के साथ ज्वेलर्स दुकानदारों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सीसीटीवी लगाने सहित सुरक्षा के उपायों पर चर्चा हुई थी. लेकिन चंद दिनों के बाद ही ठगों ने ज्वेलर्स दुकान को डेढ़ लाख की चपत लगा दी.
कुछ दिन पहले मिशन चौक के समीप हुई थी छिनतई
मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही मिशन चौक से पहले एक रिटायर्ड शिक्षा विभाग के कर्मी से तकरीबन 1 लाख रुपये की छिनतई की गयी थी. यह मार्ग आपराधिक दृष्टिकोण से संवेदनशील होता जा रहा है. इस दिशा में पुलिस को पहल करने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है