22.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस के वेश में पहुंचे ठग ने जेवरात दुकानकार से डेढ़ लाख के आभूषण की ठगी

गोड्डा में पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे ठग, जेवरात दिखाते समय गहनों को जेब में रखा

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोड्डा शहर के मिशन चौक पर जेवरात दुकान से ठगी की गयी है. दो ठगों ने पुलिस के वेश में आकर तकरीबन 1.50 लाख रुपये का चूना लगाया है. ठगी की वारदात गुरुवार की शाम हुई है. दुकानदार घनश्याम साह के अनुसार एक ठग पुलिस के वेश में आये थे. ठग द्वारा सोने व चांदी दोनों जेवरात को देखने को कहा गया. इस पर दुकानदार द्वारा दोनों जेवरात को बारी-बारी से दिखाया गया. पुलिस का वेश रहने के कारण दुकानदार घनश्याम साह को तनिक भी ठगी का डर नहीं रहा. जेवरात दिखाने के समय ठग द्वारा कुछ जेवरात को अपनी जेब में भी डाल लिया गया. साथ ही ठग ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी आकर जेवरात को देखकर फाइनल करेगी. जेवरात विक्रेता ठग की बात में आ गया और आसानी से 1.50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात की ठगी का शिकार हो गया. ठगी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई है. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता, तब तक ठग सोने के जेवरात की ठगी कर फरार हो चुका था. दुकानदार ने बाहर निकलकर देखा, लेकिन कोई नहीं मिला. दुकानदार घनश्याम साह ने बताया कि उनके साथ और भी सोने के कीमती जेवरात की ठगी हो सकती थी, जो बाल-बाल बच गया.

पुलिस व ज्वेलरी दुकानदारों की बैठक के महज तीन दिनों बाद हुई ठगी

मालूम हो कि तीन दिनों पहले नगर थाना में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी व नगर थानेदार के साथ ज्वेलर्स दुकानदारों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सीसीटीवी लगाने सहित सुरक्षा के उपायों पर चर्चा हुई थी. लेकिन चंद दिनों के बाद ही ठगों ने ज्वेलर्स दुकान को डेढ़ लाख की चपत लगा दी.

कुछ दिन पहले मिशन चौक के समीप हुई थी छिनतई

मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही मिशन चौक से पहले एक रिटायर्ड शिक्षा विभाग के कर्मी से तकरीबन 1 लाख रुपये की छिनतई की गयी थी. यह मार्ग आपराधिक दृष्टिकोण से संवेदनशील होता जा रहा है. इस दिशा में पुलिस को पहल करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel