11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोड्डा-पाकुड मुख्य मार्ग पर साइकिल और जुगाड़ गाड़ी से हो रही बालू की ढुलाई

गोड्डा में अवैध बालू तस्करी का खेल जारी, प्रशासन और कार्रवाई न के बराबर

गोड्डा नगर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से बालू की ढुलाई चरम पर है. गोड्डा-पाकुड़ मुख्य मार्ग इस गोरखधंधे के लिए अत्यंत मुफीद साबित हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस बालू के अवैध कारोबार पर नजर बंद किए हुए हैं और कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, कझिया नदी से प्रतिदिन सुबह 3 बजे से लेकर 9 बजे तक अवैध बालू का उठाव बड़े पैमाने पर किया जाता है. जुगाड़ गाड़ी और साइकिल के माध्यम से बालू को गोड्डा शहर में पहुंचाया जाता है. पनदाहा, जमनी, लक्ष्मी समेत अन्य गांवों में भारी मात्रा में बालू बोरियों में भरकर अवैध रूप से डंप किया जाता है. सुबह होते ही इन बोरियों को सैकड़ों साइकिल और जुगाड़ गाड़ियों से शहर भेजा जाता है. ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध बालू ढुलाई में वसूली भी होती है. अलसुबह साइकिल और जुगाड़ गाड़ी से बालू ढुलाई के दौरान थाना का गश्ती वाहन पथरा चौक से सरकंडा चौक के बीच खड़ा रहता है, जहां वसूली की जाती है. अवैध बालू की कीमत साइकिल से ढुलाई पर 250-300 रुपये और जुगाड़ गाड़ी से 900-1000 रुपये निर्धारित की जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इस अवैध कारोबार पर तुरंत कार्रवाई की जाये और गोड्डा शहर में बालू की अवैध तस्करी पर रोक लगायी जाये. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन और पुलिस ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो यह अवैध कारोबार और बढ़ सकता है, जिससे न केवल पर्यावरण और नदी संरक्षण को नुकसान होगा, बल्कि आर्थिक नुकसान और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित होगी.

ठाकुरगंगटी में बालू माफिया का आतंक, सड़कें खतरे में

ठाकुरगंगटी क्षेत्र की सड़कों पर इन दिनों बालू माफिया अपने कब्जे को और मजबूत करते जा रहे हैं, जबकि पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए है. क्षेत्र के लगभग सभी मार्ग अब इन अवैध कारोबारियों के नियंत्रण में हैं. ग्रामीणों ने बताया कि परासी चौक से महुआरा मुख्य मार्ग तक बालू माफिया खुलेआम कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा महुआरा स्कूल के समीप भी बालू डंपिंग कर बिक्री की जा रही है. यह मार्ग बहुत ही व्यस्त है और स्कूल परिसर भी पास में स्थित है, जिससे बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर लगातार बाइक और वाहन दौड़ते रहते हैं और बालू एक ऐसा पदार्थ है, जिसमें वाहन कभी भी फिसल कर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़कों पर छोटे और बड़े वाहनों की संख्या बहुत अधिक है, लेकिन बालू माफिया सक्रिय रूप से व्यापार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के वाहन लगातार पेट्रोलिंग करने के बावजूद बालू माफिया अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क हादसों में रोजाना सैकड़ों लोग घायल होते हैं और कई परिवारों के घर उजड़ चुके हैं, फिर भी सड़क सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस मामले पर थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि बालू माफिया की गतिविधियों के संबंध में संज्ञान लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील किया है कि बालू माफिया पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें और लोगों का जीवन जोखिम में न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel