13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल परियोजना में मिट्टी स्लाइड से पीसी मशीन पर गिरा मलबा, बचा ऑपरेटर

सुरक्षा नियमों की अनदेखी

राजमहल कोल परियोजना के पहाड़पुर खनन क्षेत्र में मिट्टी कटाई के दौरान अचानक मिट्टी का मलबा पीसी मशीन पर गिर गया, जिससे करोड़ों की मशीन क्षतिग्रस्त हो गयी. यह घटना पहाड़पुर के पास की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि परियोजना के ऑपरेटर द्वारा मिट्टी की कटाई के दौरान अचानक मिट्टी स्लाइड होने से मलबा मशीन पर गिर गया. काम कर रहा ऑपरेटर बाल-बाल बच गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में कर्मी और पदाधिकारी स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जांच करने लगे. प्रबंधन के अनुसार, मशीन के क्षतिग्रस्त होने से परियोजना को करोड़ों का नुकसान हुआ है. मशीन की खरीदारी की लागत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. मजदूर संगठनों का कहना है कि मिट्टी की कटाई के दौरान सुरक्षा नियमों की लगातार अनदेखी की जा रही है. इस तरह की दुर्घटनाएं ठीक उसी वजह से हो रही हैं. बताया गया कि सुरक्षा नियमों का पालन न किए जाने के कारण बार-बार ऐसी घटनाएं घटी हैं. यहां तक कि प्रबंधन की ओर से जागरुकता अभियान भी चलाए जाते हैं, जिन पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं.

मिट्टी कटाई बैच में नहीं की जाती

मजदूर संगठन का आरोप है कि मिट्टी की कटाई बैच बनाकर नहीं की जाती, जिससे सुरक्षा खतरे में रहती है. प्रबंधन पूरी तरह से शून्य दुर्घटना लक्ष्य को लेकर सक्रिय नहीं दिख रहा है. हालांकि प्रबंधन ने सुरक्षा समिति का गठन किया है और सदस्यों को नियुक्त किया है, जो मासिक तौर पर खनन क्षेत्र की सुरक्षा की निगरानी करते हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

खनन कार्य के दौरान एक छोटी दुर्घटना हुई है. पीसी गाड़ी को निकाला जा रहा है, जिसमें हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन ऑपरेटर सुरक्षित है.

सतीश मुरारी, परिचालन महाप्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel