पोडै़याहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग कमराडोल के पास कंटेनर चालक ने अपने ट्रक में प्लास्टिक रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना बीते रविवार रात की है. सूचना मिलते ही गश्ती में तैनात मनोज कुमार यादव पुलिस बल के साथ लगभग सुबह 3 बजे घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया, पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान यूपी आजमगढ़ निवासी हनुमान प्रसाद के रूप में हुई. थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक और उसकी पत्नी के बीच रात में फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मृतक के साथियों ने भी यही जानकारी दी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अन्य पहलुओं को उजागर करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

