मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत के डोय मुस्लिम टोला और मंडल टोला में नाला निर्माण न होने के कारण सड़कों पर जलजमाव की समस्या बढ़ गयी है. बता दें कि करीब दस वर्ष पहले पूर्व मुखिया के प्रयास से सड़कों का निर्माण हुआ था, लेकिन सड़कों के किनारे नाला नहीं बनाया गया. नाला न होने के कारण घर का निकासी पानी और बारिश का पानी सड़क पर जमा रहता है, जिससे मिट्टी और कीचड़ बनकर पूरे साल आवागमन में बाधा डालता है. इस समस्या से टोला वासियों का जीवन कठिन हो गया है. ग्रामीण मो गुड्डू, मो सिद्दीक, रामु मंडल, प्रमोद तांती, संजय कुमार, मनोज कुमार, मो असफाक और मो जुबेर ने बताया कि जहां एक ओर सड़क और नाला का जाल बिछ रहा है, वहीं दूसरी ओर नाला न होने के कारण गंभीर परेशानी बनी हुई है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से नाला निर्माण कर जलजमाव की समस्या दूर करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

