महागामा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय परसा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एमडीए-आइडीए कार्यक्रम को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू हजरत अली एवं राशिद आलम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आगामी 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले एमडीए तथा आइडीए कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि फाइलेरिया एक गंभीर एवं लाइलाज बीमारी है, जो संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है. इस बीमारी से बचाव के लिए समय पर दवा का सेवन अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को फाइलेरिया से बचाव संबंधी वीडियो क्लिप्स भी दिखाये गये और दवा सेवन के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया. कार्यक्रम में विशेष जोर व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई एवं सामुदायिक जागरूकता पर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों से आह्वान किया कि वे इस महत्वपूर्ण जानकारी को अपने परिवार, पड़ोसियों तथा समाज के अन्य लोगों तक भी पहुंचायें और सुनिश्चित करें कि सभी लोग निर्धारित समय पर दवा का सेवन करें. उन्होंने यह भी बताया कि यदि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जा रही दवाओं का सभी नागरिक नियमित सेवन करें, तो निकट भविष्य में महागामा प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

