12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनवारा में शिक्षक हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, कुल सात आरोपी भेजे गये जेल

जमीन विवाद के खूनी संघर्ष में प्रधानाध्यापक हिदायत सिद्धकी की हुई थी हत्या

हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव में हुए महागामा प्रोजेक्ट हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक हिदायत सिद्धकी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना को लेकर जिले में शिक्षक और अन्य सामाजिक संगठनों के लगातार आंदोलन के बाद सात दिन के दबाव में यह गिरफ्तारी संभव हुई. हनवारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उपेंद्र महतो ने बताया कि 24 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि कांड में संलिप्त दो आरोपी बिहार के बांका जिले के बोसी थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं. पुलिस टीम की छापेमारी में आरोपी मोहम्मद नईमुद्दीन (65 वर्ष) पुत्र स्व. मोहम्मद हाशिम और मोहम्मद उस्मान गनी (40 वर्ष) पुत्र मोहम्मद नईमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. छापेमारी में पुनि उपेंद्र कुमार महतो, पुअनि ध्रुव कुमार, सअनि मंडल हेंब्रम और विजय कुमार राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार आरोपियों को मंडल कारा भेज दिया गया. हत्या के मामले में पहले ही पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. घटना में दो अन्य व्यक्तियों अब्दुल सुभान (27 वर्ष) और मोहम्मद असद (32 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए थे. अब तक कुल सात आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि घटना में शामिल सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने तक कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel