देवदांड़ थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्थानीय पुलिस ने 20 साल से फरार आरोपी दुर्गा यादव उर्फ जनार्दन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत स्थाई लाल वारंट के आधार पर की है. दुर्गा यादव पिता स्व बाजो यादव ग्राम कदवा, बृहस्पतिया टोला थाना देवदांड़ जिला गोड्डा का निवासी है. वह चोरी व बरामद समान के मामले में आरोपी था. उसके पास से चोरी के लोहे का स्क्रैप बरामद हुआ था. वह 20 वर्षों से फरार था और पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. इस आशय की जानकारी थाना प्रभारी राहुल कुमार ने दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है