ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रुंजी पंचायत के भूमफोड़ नाथ महादेव शिव मंदिर बसता पहाड़ी परिसर से नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ व भागवत कथा के आयोजन को लेकर हाथी घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए आशाखापड, भतखोरिया, रुंजी होते हुए बनियाडीह नदी पहुंची, जहां नदी में काशी बनारस से पधारे डॉ. मनोज शास्त्री जी महाराज द्वारा पूरे विधि-विधान से संकल्प कर कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा बनियाडीह गांव होते हुए ठाकुरगंगटी मुख्यालय का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडली परिसर लाया गया. यात्रा में 3001 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. जगह-जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. पूरा यात्रा जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा था. यात्रा में कहलगांव के बिहार से रथ मंगायी गयी थी. रथ पर विराजमान आचार्य के साथ गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि घंटों तक उक्त मार्ग में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहा. पूरे यात्रा की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. बसता पहाड़ी परिक्षेत्र में कलश यात्रा व भागवत कथा के आयोजन को लेकर पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. कमेटी के अध्यक्ष सह पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश साह, सचिव इंद्रजीत मंडल ने बताया कि सोमवार से यज्ञ का हवन कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा. हवन का शुभारंभ डॉक्टर मनोज शास्त्री जी महाराज करेंगे, जहां वृंदावन से पधारी बाल विदुषी लाडली शरण जी द्वारा संध्या सात बजे से रात्रि दस बजे तक उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का अमृतपान कराया जाएगा. इसके साथ ही इस परिसर में भव्य मेले का भी आयोजन हो रहा है. यज्ञ को वृहत रूप देने को लेकर खेल तमाशा के साथ-साथ अन्य सामग्री को मंगवाया गया है. इसके अलावा 51 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है, जो भव्य नजारा देखने को मिल रहा है. सभी श्रद्धालुओं को वापसी के दौरान महाप्रसाद के रूप में हलवा ग्रहण कराया गया. मौके पर कमेटी के मिथिलेश रंजन, मिथुन मंडल, बिनोद मंडल, भोजल रविदास, दिलीप मंडल, इतवारी साह, सुबोध यादव मौजूद थे. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर पुलिस बलों के साथ-साथ महिला बलों की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है