पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईद पर्व मनाया गया. इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने विभिन्न ईदगाह एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. रानीपुर ईदगाह में हाजी गुलाम हैदर ने ईद की नमाज अदा करायी. वहीं सोनारचक जामा मस्जिद, बेलसर मस्जिद, पड़वा मस्जिद, फसिया मस्जिद, बलिया मस्जिद, रुपुचक मस्जिद, बांसभीठा ईदगाह, मोमिन टोला, खरिहानी मस्जिद, काला डुमरिया मस्जिद, मांछीताड़ मस्जिद, सियारडीह मस्जिद, सुंदरमोर समेत अन्य मस्जिद एवं ईदगाहों में ईद की नमाज हाजी एवं मौलवी द्वारा अदा करायी गयी. ईद को लेकर सभी मस्जिद व ईदगाहों में पुलिस की तैनाती की गयी थी. पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार, नारद कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान क्षेत्र के मस्जिद व ईदगाहों पर नजर बनाये हुए थे. इसके साथ ही पथरगामा पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन भी क्षेत्र में गश्ती कर रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है